दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'भक्त मोदीजी को बचाने के लिए कह सकते हैं कि पुलवामा हमले के लिए नेहरू नहीं अटलजी दोषी हैं' - Jaish e Mohammed

नई दिल्ली: पुलवामा में जवानों पर फिदायीन हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मुहम्मद ने ली है और इसका प्रमुख मसूज अजहर है. बता दें कि ये वहीं मसूद है जिसे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान के मुसाफिरों के बदले छोड़ दिया था. शायद तब यह फैसला अटलजी के लिए भी सबसे मुश्किल निर्णय रहा होगा.

पुलवामा आतंकी हमला

By

Published : Feb 16, 2019, 3:23 PM IST

इस इस अलका लाबां ने पूछा कि...क्या भक्त प्रधानमंत्री मोदीजी को बचाने के लिए यह कह सकते हैं कि #Pulwama के लिए #नेहरूजी नहीं तो #अटलजी दोषी हैं?

अलका लांबा का ट्वीट

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार और राजनीति विश्लेषक आशुतोष ने ट्वीट किया कि, अगर वाजपेयी सरकार ने खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को नहीं छोड़ा होता तो आज 44 जवान शहीद नहीं होते. इसे अलका लांबा ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि, फिर तो शायद #PulwamaMassacre के साथ-साथ #पठानकोट, #उरी,#नारगोटा #सपोर भी नहीं हुआ होता...

ABOUT THE AUTHOR

...view details