नई दिल्ली:राजधानी में आतंकी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से भी एक अलर्ट दिल्ली पुलिस को दिया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया सेल की तरफ से एक मेल आया है जिसमें जल्द दिल्ली में हमला करने की बात कही गई है. यूपी पुलिस से मिली जानकारी के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और सभी प्रमुख बाजारों में छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार राजधानी में दो बार आईईडी मिल चुके हैं, जिसके बाद से आतंकी फरार चल रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक मेल आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान की तरफ से मिला है. इसमें बताया गया है कि वह दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देंगे. यह हमला किसी बाजार में अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद यूपी पुलिस ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ सांझा की है. स्पेशल सेल ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है और खासतौर से सभी बाजारों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छानबीन करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: दोनों IED के पीछे एक ही ग्रुप, मिले अहम सबूत : राकेश अस्थाना