दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, बाजारों में चला तलाशी अभियान - दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

राजधानी में आतंकी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से भी एक अलर्ट दिल्ली पुलिस को दिया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया सेल की तरफ से एक मेल आया है जिसमें जल्द दिल्ली में हमला करने की बात कही गई है.

terror attack alert
terror attack alert

By

Published : Mar 23, 2022, 11:53 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में आतंकी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से भी एक अलर्ट दिल्ली पुलिस को दिया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया सेल की तरफ से एक मेल आया है जिसमें जल्द दिल्ली में हमला करने की बात कही गई है. यूपी पुलिस से मिली जानकारी के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और सभी प्रमुख बाजारों में छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार राजधानी में दो बार आईईडी मिल चुके हैं, जिसके बाद से आतंकी फरार चल रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक मेल आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान की तरफ से मिला है. इसमें बताया गया है कि वह दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देंगे. यह हमला किसी बाजार में अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद यूपी पुलिस ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ सांझा की है. स्पेशल सेल ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है और खासतौर से सभी बाजारों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छानबीन करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: दोनों IED के पीछे एक ही ग्रुप, मिले अहम सबूत : राकेश अस्थाना

सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर मंगलवार को सरोजनी नगर मार्केट में पुलिस टीम ने जांच अभियान चलाया. यहां पर सभी जगह छानबीन कर यह देखा गया कि वहां पर कोई संदिग्ध सामान न हो. बाजार को कुछ समय के लिए बंद भी करवाया गया. पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले का पता करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही ई-मेल में भेजे गए कंटेंट को लेकर भी पुलिस अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले का साया, आतंकियों के पोस्टर हुए चस्पा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल ही में भोपाल में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. उसने खुलासा किया है कि भारत के 9 राज्यों में आतंकी हमले का खतरा है. यहां पर आतंकी सक्रिय हैं और किसी भी समय वह हमले को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने इलाके में अलर्ट रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details