दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीसीआर की टीम ने शराब तस्कर को पकड़ा, तस्करी में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त - Baba Haridas Nagar Police Station

पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग की टीम ने शराब तस्कर के पास से 144 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की. हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने तस्कर पर एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर उत्तम नगर का रहने वाला है.

Alcohol smuggler
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2020, 12:35 PM IST

नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग की टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है जिसके पास से 144 क्वार्टर शराब बरामद की गई. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहे ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया है. तस्कर का नाम भूषण प्रसाद बताया गया, जो उत्तम नगर का रहने वाला है.

पीसीआर की टीम ने शराब तस्कर गिरफ्तार किया

बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा में कर रहा था शराब की तस्करी

डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल हरीश ढिंचाऊ के नाला रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा परंतु पेट्रोलिंग टीम ने उसे धर दबोचा.

ई-रिक्शा से 144 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

ई-रिक्शा की तलाशी में 144 क्वार्टर शराब बरामद हुई. इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब तस्कर पर एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details