नई दिल्लीः क्रिकेटर से नेता बने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर का साथ देने के लिए बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सामने आए है. दरअसल, अक्षय कुमार ने गंभीर फाउंडेशन को दवाई, ऑक्सीजन और खाने की व्यवस्था के लिए 1 करोड़ रुपये देने की बात कही है.
सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार शाम को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जरूरतमंदों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार गंभीर फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये दे रहे हैं. साथ ही गंभीर ने लिखा था कि इस निराशा के वक्त में हर मदद आशा की किरण जगाती है.