नई दिल्ली:तमाम बदलावों व एहतियात के साथ अक्षरधाम मंदिर फिर से आम लोगों के लिए खुल गया. मंगलवार शाम 5 बजे से यहां पर एंट्री शुरू हुई, जो 6:30 बजे तक चली. 9 बजे तक लोगों को अंदर दर्शन करने की इजाजत मिली और फिर मंदिर के कपाट बंद हो गए. आपको बता दें कि अभी कोरोना को देखते हुए डेढ़ घंटे ही एंट्री हो पा रही है, वहीं अंदर प्रवेश कर चुके लोगों को करीब तीन घंटे तक दर्शन करने और घूमने की इजाजत है.
करीब 7 महीने बाद खुले मंदिर को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. ईटीवी भारत ने यहां कई लोगों से बातचीत की व मंदिर प्रशासन जुड़े लोगों से भी यहां की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. सभी लोगों ने 7 महीने बाद स्वामीनारायण भगवान के दर्शन को लेकर खुशी जताई. इनमें से कई का यह भी कहना था कि वे लगातार मंदिर आते रहे हैं और लंबे समय से इंतजार था कि अब कब मंदिर खुलेगा कि वे फिर से स्वामीनारायण भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
बंद रहेंगे एग्जीबिशन हॉल