नई दिल्ली:सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज हवा के कारण एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है. लेकिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब' श्रेणी में है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार सुबह 6:05 बजे तक 366 रहा जो सोमवार शाम 4 बजे 395 था. वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश के चलते पारा गिर चुका है.
दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल:IMD मौसम विभाग की माने तो आज 28 नवंबर मंगलवार को राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहेगा. इसके साथ ही दिसंबर के महीने की शुरुआत में 2 से 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान दिल्ली में हल्के से मध्यम तक कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक देश के अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें-आज दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, गर्म कपड़ों में इंडिया गेट पर घूमते हुए नज़र आए लोग
दिल्ली एनसीआर के शहरों के AQI:केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीबीसीपी के अनुसार एनसीआर के शहरों के AQI लेवल की बात करें तो सुबह 6 बजे तक फरीदाबाद में 301, गुरुग्राम में 266, ग्रेटर नोएडा में 335, हिसार में 238, गाजियाबाद में 297 बना हुआ है. दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 6:05 बजे तक 366 बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों की अगर बात करें तो 7 इलाकों में AQI अभी भी 400 के पार बना हुआ है. जिनमें आईटीओ में 436, पंजाबी बाग में 404, अशोक विहार में 403, सोनिया विहार में 403, विवेक विहार में 414, वजीरपुर में 412, मुंडका में 408 बना हुआ है.
AQI क्या है:51 से लेकर 100 के बीच का AQI 'अच्छा' होता है. 101 से लेकर 200 के बीच का AQI मध्यम माना जाता है. 201 से 300 के बीच का AQI 'खराब' माना जाता है. ऐसे ही 301 से लेकर 400 के बीच का AQI बहुत ही 'ज्यादा खराब' होता है. 401 से लेकर 500 के बीच का AQI लेवल 'गंभीर' माना जाता है. AQI 300 से ज्यादा होने पर बाहर जाने से बचना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.