नई दिल्ली:राजधानी में लोग पिछले एक महीने से प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. प्रदूषण से कुछ दिनों तक राहत मिलने के बाद हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 345 दर्ज किया गया.
वहीं एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई 296, गुरुग्राम में 286, गाजियाबाद में 310, ग्रैटर नोएडा में 327, हिसार में 188 और हापुड़ में 232 दर्ज किया गया. अगर दिल्ली के इलाके की बात करें तो नेहरू नगर में 436, जहांगीरपुरी में 404, अलीपुर में 353, शादीपुर में 381, एनएसआईटी द्वारका में 373, सिरी फोर्ट 342, मंदिर मार्ग में 310, आरके पुरम में 376, पंजाबी बाग में 383, मथुरा रोड में 315, नॉर्थ कैंपस डीयू में 310, आईजीआई एयरपोर्ट में 311 और जेएलएन स्टेडियम में एक्यूआई 345 दर्ज किया गया.