दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

500 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, 6 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान - मौसम समाचार दिल्ली

दिल्ली में शुक्रवार को जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, वहीं प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 505 दर्ज किया गया.

Air quality index crosses 500 in Delhi
दिल्ली में 500 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Jan 15, 2021, 7:21 PM IST

नई दिल्ली:शुक्रवार को राजधानी में भले ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. लेकिन वही प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. जहां नए साल की शुरुआत में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर श्रेणी में पहुंचा था. वही 15 जनवरी तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 500 को पार कर गया. सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 505 दर्ज किया गया.

दिल्ली 500 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स



एयरपोर्ट लाइन में 511 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स
वहीं लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 480, आया नगर में 440 , आईआईटी दिल्ली में 500 और एयरपोर्ट टर्मिनल-3 में 511 दर्ज हुआ. इसके अलावा एनसीआर गुरुग्राम में 441 और नोएडा में सभी को पीछे छोड़ते हुए 540 दर्ज हुआ, जो बेहद ही खराब श्रेणी में है.



शुक्रवार को 6 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक शनिवार को भी प्रदूषण गंभीर श्रेणी में ही बना रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया 15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि दिनभर बादल छाए रहे, कुछ इलाकों में धूप जरूर देखने को मिली, लेकिन स्मोग के चलते धूप ज्यादा देर तक नहीं टिकी.



18 जनवरी से तापमान में होगी बढ़ोतरी
जहां वीरवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया था, वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 6 डिग्री दर्ज हुआ, मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 जनवरी को शीतलहर दिल्ली वासियों को परेशान करेगी और इसी प्रकार से 2 दिनों तक दिल्ली एनसीआर पर कोहरा छाया रहेगा. हालांकि 18 जनवरी से ठंड से कुछ राहत जरूर मिलने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details