दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, AQI 325 दर्ज किया - दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब होना जारी है. आज भी राजधानी में सुबह से स्मॉग छाया हुआ है. बुधवार की सुबह दिल्ली के 4 इलाकों में हवा की क्वॉलिटी का सूचकांक (AQI) 300 से ज्यादा दर्ज किया है, जो कि एक खराब संकेत है.

Air quality index 325 recorded in Delhi NCR
दिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, AQI 325 दर्ज किया

By

Published : Feb 10, 2021, 9:42 AM IST

नई दिल्ली:प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 325 दर्ज किया गया. यह बहुत खराब की श्रेणी में आता है.

मंगलवार को AQI 299 दर्ज किया गया था

इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े के पास पहुंच गया था. मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 299 दर्ज किया गया था. यह बहुत खराब की श्रेणी में आता है. यह दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.

कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे

प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी में सामान्य से कम बारिश हुई. इसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-कोरोना से ज्यादा तंबाकू खाने से मर रहे लोग, फिर भी खुलेआम बिक रहा जहर

कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. इससे प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है. इसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details