दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pollution in Delhi NCR: प्रदूषण के स्तर में फिर बढ़ोतरी, 300 से ऊपर पहुंचा AQI - air pollution in delhi ncr

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण में वृद्धि देखने को मिली है. रविवार को दिल्ली का सबसे प्रदूषित क्षेत्र आनंद विहार रहा, जहां एक्यूआई 363 दर्ज किया गया. हालांकि नोएडा के प्रदूषण स्तर में खास बढ़त देखने को नहीं मिली है.

Pollution in Delhi NCR
Pollution in Delhi NCR

By

Published : Feb 5, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में रविवार को प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. यहां के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन और ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया है. हालांकि गाजियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है और दोनों इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 AQI के नीचे दर्ज किया गया है.

दिल्ली के इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

दिल्ली के इलाके वायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर 263
शादीपुर 328
डीटीयू दिल्ली 184
आईटीओ दिल्ली 285
सिरिफ्फोर्ट 228
मंदिर मार्ग 251
आरके पुरम 248
पंजाबी बाग 282
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 244
नेहरू नगर 279
द्वारका सेक्टर 8 267
पटपड़गंज 261
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 224
अशोक विहार 261
सोनिया विहार 268
जहांगीरपुरी 263
रोहिणी 283
विवेक विहार 286
नजफगढ़ 186
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 250
नरेला 267
ओखला फेज 2 212
मुंडका 281
बवाना 293
आनंद विहार 363
IHBAS दिलशाद गार्डन 183

गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

गाजियाबाद के इलाके वायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा 172
इंदिरापुरम 153
संजय नगर 178
लोनी 241

नोएडा के इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

नोएडा के इलाके वायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62 259
सेक्टर 125 143
सेक्टर 1 161
सेक्टर 116 156

Air quality Index की श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. वहीं जब एक्यूआई 51-100 के बीच होता है तो यह 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है, इसके अलावा 101-200 के बीच एक्यूआई को 'मध्यम', 201-300 के बीच एक्यूआई को 'खराब', 301-400 के बीच एक्यूआई को 'अत्यंत खराब', 400-500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एक्यूआई को 'बेहद गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पर्टिकुलेट मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायऑक्साइड आदि सांस की नली में सूजन, एलर्जी का कारण बनने के साथ फेफड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं.

वहीं मौसम विभाग ने रविवार को आसमान साफ रहने की आशंका जताई है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यह भी पढ़ें-Pollution In Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर की हवा में हो रहा सुधार, 200 से नीचे आया AQI

ABOUT THE AUTHOR

...view details