ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Pollution: बारिश की वजह से बीते 3 माह में छह बार स्वच्छ हुई दिल्ली की हवा, फिर बढ़ता गया प्रदूषण - Central Pollution Control Board

राजधानी दिल्ली में सर्दियों के आते ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जाता है. बीते तीन महीने में बारिश की वजह से छह बार दिल्ली की आबोहवा स्वच्छ हुई है. इसके बाद जैसे ही बारिश खत्म हुई, फिर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल पा रहा है. लेकिन पिछले तीन माह में बारिश ने छह बार प्रदूषण धूल दिया जिससे लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका मिला. तेज हवा चलने या बारिश होने पर ही लोगों को प्रदूषण मुक्त हवा मिलने की उम्मीद है.

बारिश ने 11 माह बाद अगस्त में मिली थी प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर गौर करें तो 10 अक्टूबर 2022 को वर्षा के कारण दिल्ली में प्रदूषण धुल गया था. एक्यूआई 44 दर्ज किया गया था. इसके 11 माह बाद 1 अगस्त 2023 को बारिश होने से प्रदूषण धुल गया. इसके बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 दर्ज किया गया. जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान वर्षा से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. 10 सितंबर 2023 को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 45 दर्ज किया गया. 11, 16 और 107 सितंबर को भी एक्यूआई 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा.

बारिश ने फिर धुल दिया वायुमंडल से प्रदूषण
सोमवार यानी 16 अक्टूबर की रात झमाझम बारिश के बाद वायुमंडल से प्रदूषण धूल गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मंगलवार शाम 4:00 बजे जारी किए गए आंकड़े देखें तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 दर्ज किया गया. यानी प्रदूषण का स्तर संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया.

फिर बढ़ने लगा एक्यूआई
बारिश बंद होने के बाद धूप होने लगी है. इसके साथ ही एक्यूआई भी बढ़ने लगा है. बुधवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 130 दर्ज किया गया. दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि स्थानीय कारण जैसे वाहनों का दबाव निर्माण कार्य और सड़कों से उड़ने वाली धूल के कारण हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है, जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है.

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में बारिश से पहले और बाद में एक्यूआई

शहर 16 अक्टूबर 17 अक्टूबर 18 अक्टूबर
दिल्ली 207 89 130
गाजियाबाद 190 61 100
फरीदाबाद 200 34 140
गुरुग्राम 172 104 141
नोएडा 171 80 113
ग्रेटर नोएडा 257 108 148

नोट: 16 व 17 अक्टूबर के आंकड़े शाम 4:00 के और 19 अक्टूबर के आंकड़े सुबह 10:00 बजे के हैं।

दिल्ली में कब-कब कम हुआ प्रदूषण:

तारीख एक्यूआई
10 अक्टूबर 2022 44
1 अगस्त 2023 92
18 अगस्त 2023 153
27 अगस्त 2023 186
10 सितंबर 2023 45
11 सितंबर 2023 45
16 सितंबर 2023 76
17 सितंबर 2023 63
17 अक्टूबर 2023 89

ये भी पढ़ेंः

  1. Delhi Pollution: चार इलाकों में AQI का स्तर 300 पार, पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं, मुंडका सबसे ज्यादा प्रदूषित
  2. Delhi pollution: दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण का स्तर, ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां लागू
Last Updated : Oct 18, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details