दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS के गार्ड को कोवैक्सीन लगाने के बाद हो गई थी एलर्जी, अब हालत स्थिर - AIIMS के गार्ड को कोवैक्सीन लगाने के बाद एलर्जी

एम्स में शनिवार को एक गार्ड को कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाए जाने के बाद एलर्जी हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके 15-20 मिनट बाद उसकी धड़कन बढ़ गई और उसके शरीर पर चकत्ते हो गए जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. गार्ड की हालत अब स्थिर हो और उसे सोमवार तक छुट्टी मिल सकती है.

AIIMS security guard allergic reaction after receiving corona vaccine
AIIMS के गार्ड की हालत अब पहले से है स्थिर

By

Published : Jan 17, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में शनिवार को एक 20 साल के सुरक्षा गार्ड को कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगाया गया, जिसके बाद उसे एलर्जी हो गई. गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

AIIMS के गार्ड की हालत अब पहले से है स्थिर

एम्स सूत्र के मुताबिक 20 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को टीका लगने के बाद एलर्जी रिएक्शन हुई थी. उन्हें पहले से ही एलर्जी की हिस्ट्री थी, जिसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी थी. टीका लेने के बाद उनकी पहले से ही एलर्जी की समस्या और गंभीर हो गई. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि शाम चार बजे के बाद इस सुरक्षा गार्ड को टीका लगाया गया और उसके 15-20 मिनट बाद उसकी धड़कन बढ़ गई तथा उसके शरीर पर चकत्ते हो गए जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ें:-कोरोना पर वैक्सीन 'वार' : टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत

हालांकि उसकी हालत स्थिर है और रविवार सुबह उसे छुट्टी दी जा सकती है. एहतियात के तौर पर उसे रातभर के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. उसे सुबह में छुट्टी दिए जाने की संभावना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details