नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के महासचिव डॉ. राजकुमार श्रीनिवास ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर किराए के मकानों से मेडिकल कर्मचारियों और डॉक्टरों को बेदखल करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई कराई जाने की गुहार लगाई है.
डॉ. श्रीनिवास ने लिखा कि केंद्र सरकार कोविड महामारी से निपटने के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है. लेकिन कोरोना फ्रंट वॉरियर्स डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बहुत ही भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है. ज्यादातर हेल्थ वर्कर्स नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में रहते हैं. ये दिन-रात कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हैं तो उनके मन में यह बैठ गया है कि कभी थोड़ी भी लापरवाही हुई तो ये हेल्थ वर्कर्स अपने साथ कोरोना वायरस को भी ले जाएंगे और फिर पूरी सोसायटी में संक्रमण फैला देंगे. इसलिए हाउसिंग सोसाइटी वाले हेल्थ वर्कर्स के लिये नोटिस जारी कर रहे हैं कि वे सोसायटी से दूर रहें.
मकान मालिक करते गलत व्यवहार