नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने बुधवार को अपना 64वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे समेत एम्स के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एम्स की 64 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया दूसरी ओर आने वाले समय में जनता के लिए बढ़ने वाली सुविधाओ के बारे में भी जानकारी दी गई.
डाइरेक्टरी एप किया गया लॉन्च
स्थापना दिवस के मौके पर एम्स ने अपना एक डायरेक्टरी ऐप लॉन्च किया है. जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि ये एम्स का पहला ऐसा ऐप है जिस पर सभी डिपार्टमेंट और डॉक्टर के नम्बर के साथ विभाग की जानकारी भी उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया है कि मरीज के साथ-साथ अन्य लोग बार-बार जानकारी लेने के लिए चक्कर लगाते हैं लेकिन उन्हें मुश्किलें होती हैं. ऐसे में ये एप ना केवल नंबर मुहैया कराएगा साथ ही डिपार्टमेंट की भी जानकारी देगा. इससे मरीज आसानी से संबंधित विभाग तक जा सकते हैं.