दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एम्स ने मनाया 64वां स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च किया डायरेक्टरी एप - डाइरेक्टरी एप

स्थापना दिवस के मौके पर एम्स ने अपना एक डायरेक्टरी ऐप लॉन्च किया है. जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया.

एम्स ने मनाया 64वां स्थापना दिवस,

By

Published : Sep 25, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने बुधवार को अपना 64वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे समेत एम्स के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एम्स की 64 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया दूसरी ओर आने वाले समय में जनता के लिए बढ़ने वाली सुविधाओ के बारे में भी जानकारी दी गई.

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च किया डायरेक्टरी एप

डाइरेक्टरी एप किया गया लॉन्च
स्थापना दिवस के मौके पर एम्स ने अपना एक डायरेक्टरी ऐप लॉन्च किया है. जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि ये एम्स का पहला ऐसा ऐप है जिस पर सभी डिपार्टमेंट और डॉक्टर के नम्बर के साथ विभाग की जानकारी भी उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया है कि मरीज के साथ-साथ अन्य लोग बार-बार जानकारी लेने के लिए चक्कर लगाते हैं लेकिन उन्हें मुश्किलें होती हैं. ऐसे में ये एप ना केवल नंबर मुहैया कराएगा साथ ही डिपार्टमेंट की भी जानकारी देगा. इससे मरीज आसानी से संबंधित विभाग तक जा सकते हैं.

एम्स के निदेशक ने बताया

अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि पिछले 64 साल से लगातार एम्स पूरे भारत के लोगों का बेहतर उपचार कर रहा है और लगातार एम्स के डॉक्टर रिसर्च कर बीमारियों से निजात दिलाने के लिए रिसर्च करते हैं.

आने वाले दिनों में और भी कई बदलाव किए जा रहे हैं. जिसमें कि बेड की संख्या बढ़ाना, ओपीडी बढ़ाना साथ ही मेडिकल की पढ़ाई का विस्तार भी किया जाएगा. एम्स के स्थापना दिवस पर कई डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया.

Last Updated : Sep 25, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details