दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'लगातार 9 हफ्ते से कर रहे प्रदर्शन, NMC बिल में हो सुधार' - etv bharat hindi

नेशनल मेडिकल बिल का लगातार विरोध हो रहा है. यह विरोध पिछले 9 हफ्तों से चल रहा है. जिसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने रविवार को इंडिया गेट पर एकत्रित होकर अपना विरोध जताया.

इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल बिल को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. यह विरोध नौ हफ्ते बाद भी जारी है. इसी कड़ी में रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर ने इंडिया गेट पर एकत्रित होकर विरोध जताया. डॉ. हरजीत भट्टी ने कहा कि हम लगातार नौ हफ्तों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे कि एनएमसी बिल में सुधार किए जाए.

'स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ेगा सीधा असर'
डॉ. हरजीत भट्टी ने कहा कि इस बिल से जो छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. उन पर भी असर पड़ा है. दूसरी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी सीधा असर पड़ेगा. इस बाबत हम चाहते हैं कि इस बिल में संशोधन किया जाए. जिससे कि आने वाली डॉक्टरों की पीढ़ी बेहतर तरीके से काम कर सके. उनका मानना है कि यह बिल एक ओर मानसिक तनाव है. दूसरी ओर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए परेशानी का सबब.

इसलिए रविवार को एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने पहले परिसर में शांति मार्च निकाला और उसके बाद इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया. फिलहाल एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि एनएमसी बिल को लेकर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिससे की आम जनता भी इससे लाभान्वित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details