दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसदों के इलाज के लिए एम्स निदेशक ने बनाई एसओपी, डॉक्टर संगठनों ने किया विरोध

नई दिल्ली एम्स के निदेशक(New Delhi AIIMS Director) प्रो. एम श्रीनिवास ने अस्पताल में सांसदों के इलाज के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बना दी है. साथ ही एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करके 24 घंटे के लिए एक ड्यूटी आफिसर की तैनाती भी कर दी गई. बुधवार को एम्स निदेशक ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर सांसदों के इलाज के लिए बनाई गई एसओपी की जानकारी दी है.

एम्स, नई दिल्ली
एम्स, नई दिल्ली

By

Published : Oct 20, 2022, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली एम्स के निदेशक(New Delhi AIIMS Director) प्रो. एम श्रीनिवास ने अस्पताल में सांसदों के इलाज के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बना दी है. साथ ही एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करके 24 घंटे के लिए एक ड्यूटी आफिसर की तैनाती भी कर दी गई. बुधवार को एम्स निदेशक ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर सांसदों के इलाज के लिए बनाई गई एसओपी की जानकारी दी है. पत्र में बताया गया है कि ड्यूटी आफिसर एक डाक्टर ही होगा, जिसकी जिम्मेदारी बिना देरी के एम्स में सांसदों को बिना देर किए सही और सुचारू इलाज दिलाना है. इसके लिए तीन लैंडलाइन और एक मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया गया है. इन नंबरों पर फोन करके सांसदों के निजीकर्मी या लोकसभा सचिवालय के कर्मी बीमारी के बारे में जानकारी देकर ये बता सकते हैं कि वो किस डाक्टर को दिखाना चाहते हैं.

अप्वाइंटमेंट के दिन सांसद नियंत्रण कक्ष में पहुंचेंगे, वहीं से इनके इलाज की सारी व्यवस्था होगी. अगर सांसद को आपातकालीन स्थिति में लाया जाता है तो पेशेंट केयर मैनेजर उन्हें रिसीव करेगा और ये सुनिश्चित करेगा कि उन्हें बिना देरी के इलाज मिल सके और उन्हें इंतजार न करना पड़े. सांसदों की सिफारिश से आए मरीजों की मदद करने के लिए मीडिया और प्रोटोकाल विभाग काम करेगा. हालांकि एम्स में सांसदों के इलाज के लिए वीआइपी कल्चर कोई नई बात नहीं है लेकिन एसओपी जारी होने से इस पर सवाल उठने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि आम आदमी को एम्स में इलाज के लिए धक्के खाने पड़ते हैं.

वहीं इसको लेकर एम्स के डॉक्टर संगठन ने विरोध करना शुरू कर दिया है. एम्स में सांसदों के इलाज के लिए बनाई गई एसओपी को लेकर रेजिडेंट डाक्टरों के संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. डाक्टरों के संगठन फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा), फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआइएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर लिखा है कि एक तरफ प्रधानमंत्री देश से वीआइपी कल्चर को खत्म करने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ एम्स के निदेशक वीआइपी कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं. सांसदों को इलाज में वरीयता देने से कहीं न कहीं आम आदमी को इलाज में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

न्यू आरएके ओपीडी इमारत में स्थानांतरित होगी पीडियाट्रिक ओपीडी

दिल्ली एम्स अस्पताल में पीडियाट्रिक ओपीडी को न्यू आरएके ओपीडी इमारत के दूसरे तल पर सी विंग में स्थानांतरित किया जाएगा. जबकि इस जगह चल रही जेरियार्टिक विभाग की ओपीडी को नए बने एजिंग सेंटर में स्थानांतरित किया जाएगा. एम्स में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर निदेशक प्रो. एम श्रीनिवास ने इसको मंजूरी दे दी है. बता दें कि फिलहाल पीडियाट्रिक ओपीडी पुरानी आरएके ओपीडी इमारत के नजदीक स्थित बनी एक मंजिला इमारत में चल रही है. इसके साथ ही एआरटी सेंटर को पीडियाट्रिक ओपीडी को स्थानांतरित करने से खाली हुई जगह पर शुरू किया जाएगा और सीएन सेंटर के लिए पुरानी आरएके ओपीडी के पांचवें तल पर जगह दी जाएगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि मास्टर प्लान के अंतर्गत पुरानी आरएके ओपीडी में बन रहे अतिरिक्त ब्लाक के काम में तेजी लाकर उसे 18 महीने के अंदर शुरू किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details