दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एम्स और सफदरजंग के डॉक्टर सड़कों पर उतरे, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

नेशनल मेडिकल बिल में संशोधन की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शनिवार को AIIMS और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर एक साथ सड़कों पर उतर आए हैं.

एनएमसी में संशोधन की मांग Etv bharat

By

Published : Aug 3, 2019, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: एनएमसी में संशोधन को लेकर एम्स और सफदरजंग के डॉक्टरों ने एक साथ सड़क जाम कर दिया. नेशनल मेडिकल बिल में संशोधन की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शनिवार को AIIMS और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर एक साथ सड़कों पर उतरे. डॉक्टरों में भारी रोष के चलते दोनों तरफ से सड़क जाम कर दिया गया.

NMC बिल में संंशोधन की मांग को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन

मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर
सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रकाश ने मांग की है कि बिल में संशोधन को लेकर जो रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग है उनको जल्द पूरा किया जाए. नहीं तो ये प्रदर्शन आने वाले दिनों में और बड़ा हो सकता है.
वहीं इससे विरोध प्रदर्शन में शामिल मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की मांग है कि जिस तरीके से इस बिल को लागू किया गया है उसमें बदलाव किए जाएं.

डॉक्टर सड़कों पर उतरे, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

डॉक्टरों को वापस आने के दिये आदेश
दूसरी ओर सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टरों को सख्त आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे. डॉक्टरों के बीच लगातार विरोध देखे जाने से माहौल अभी भी ठंडा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सफदरजंग प्रशासन सरकार के दबाव में आकर ऐसा काम कर रहा है. इसलिए ऐसी स्थिति पैदा हो रही है. हालांकि डॉक्टर अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. फिलहाल एम्स और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर एक साथ प्रदर्शन करने में लगे हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details