नई दिल्ली:दिल्ली सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के अनुरूप मोहल्ला बस (9 मीटर लंबाई वाली छोटी बस) को लेकर इसी सप्ताह बस परिचालन करने वाली कंपनी के साथ करार होने की उम्मीद है. मोहल्ला बस दिल्ली में किन रूटों पर चलेंगी, यह तय करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
दिल्ली सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में 2080 छोटी बसें दिल्ली के अलग-अलग रिहायशी इलाकों में चलाने के लिए खरीदे जाने की बात कही गई थी. इनमें 1040 बसें खरीदने के लिए डीटीसी प्रबंधन इसी सप्ताह बस निर्माता कंपनियों के साथ करार करने वाला है. यह करार हो जाता है तो अगले 3 महीने में इन बसों की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि अक्सर शिकायतें आती हैं कि दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में लास्ट माइल कनेक्टविटी की समस्या है. इसके चलते निजी वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा होता है. इसके लिए हमने स्टडी करके लास्ट माइल कॉम्प्रिहेंसिव प्लान तैयार किया था. पहली बार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष में मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत प्रदूषण रहित 9 मीटर वाली छोटी बसें चलाई जाएंगी. इस मद में 3500 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है.