नई दिल्लीःजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंस (डीआईपीएएस), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के साथ शिक्षा और शोध को लेकर करार किया है. वहीं इसको लेकर जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि इस करार से दोनों संस्थान को लाभ होगा.
जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि इस करार के जरिए दोनों संस्थान के फैकल्टी और छात्र मिलकर शोध कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस करार से जेएनयू में हाल ही में शुरू हुए सेंटर फॉर सिस्टम मेडिसिन को मजबूती मिलेगी.