दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा और शोध को लेकर JNU और DIPAS के बीच हुआ करार - प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार

शिक्षा और शोध को लेकर जेएनयू (JNU) ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंस (DIPAS), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के साथ करार किया है.

agreement between JNU and DIPAS
डीआईपीएएस जेएनयू करार

By

Published : Jul 1, 2021, 12:03 AM IST

नई दिल्लीःजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंस (डीआईपीएएस), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के साथ शिक्षा और शोध को लेकर करार किया है. वहीं इसको लेकर जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि इस करार से दोनों संस्थान को लाभ होगा.

जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि इस करार के जरिए दोनों संस्थान के फैकल्टी और छात्र मिलकर शोध कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस करार से जेएनयू में हाल ही में शुरू हुए सेंटर फॉर सिस्टम मेडिसिन को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः-JNU सेंट्रल लाइब्रेरी अभी अगले आदेश तक बंद रहेगी

प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि इस करार के जरिए हाई एल्टीट्यूड फिजियोलॉजी, जनोमिक्स, मेटाबोलोमिक्स, मेडिकल इनफॉर्मेटिक्स, हेल्थ इकोनॉमिक्स, ड्रग डिस्कवरी, एप्लीकेशन ऑफ मशीन लर्निंग और एडवांस डाटा एनालिटिक्स इन मेडिकल रिसर्च जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details