नई दिल्लीःभारतीय प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के फाउंडेशन फॉर इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी और हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के बीच एक करार हुआ है. इस करार के तहत आईआईटी दिल्ली के छात्र हुंडई मोटर के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपने शोध कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की मांग को कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी शोध करेंगे.
वहीं आईआईटी दिल्ली और हुंडई मोटर्स के बीच हुए करार को लेकर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने बताया कि इस करार के तहत आईआईटी दिल्ली और हुंडई मोटर्स इलेक्ट्रिक कार पर काम करेंगे. इलेक्ट्रिक वेहिकल्स में किस तरह के तकनीकी संशोधन की आवश्यकता है, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तादाद को किस तरह बढ़ाया जाए और इस क्षेत्र में क्या नए आविष्कार किए जा सकते हैं, इन सभी बातों पर काम किया जाएगा.