नई दिल्ली:देश में भर्ती अग्निवीरों के लिए नौकरी के साथ-साथ सरकार ग्रेजुएशन करने का अवसर दे रही है. एयरफोर्स और इग्नू ने इसकी संयुक्त घोषणा की है. नामांकन के लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय में नामांकन की शुरुआत 1 अगस्त से की गई है. देश की सेना में जो अग्निवीर ट्रेनिंग लेंगे उनमें से 12वीं पास छात्र अपनी आगे की पढ़ाई इग्नू यूनिवर्सिटी के माध्यम से कर सकते हैं. इग्नू यूनिवर्सिटी से नौकरी करते हुए उन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री मिल सकती है.
सेना की तरफ से दिए जाएंगे आधे नंबरःअग्नि वीर जवानों के लिए कोर्स में एक खास बात है. ग्रेजुएशन पास करने के लिए छात्र को इग्नू की परीक्षा में 50% मार्क्स लाने होंगे और 50 प्रतिशत मार्क्स उसके ट्रेनिंग के दौरान सेना की तरफ से दिया जाएगा. अग्निविर नौकरी में जो होगी उसके आधार पर एकेडेमिक्स में भी नंबर मिलेगा. ऐसा पहली बार है जब नौकरी के दौरान पढ़ाई करने वाले लोगों को उनके नौकरी के काबिलियत पर भी नंबर दिए जाएंगे.