नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित तैयारियों के लिए प्रगति कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए गठित जिला निगरानी समितियों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में मुख्य सचिव, एनडीएमसी के चेयरमैन, डीडीए के वाइस चेयरमैन, पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव, पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य सिविक एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे.
हाल ही में बारिश और बाढ़ के कारण राजधानी में चल रहे विकास कार्य बाधित हुए हैं. जो काम पहले पूरा हो चुके थे उन कामों को भी भारी नुकसान हुआ है. रिंग रोड और समाधि कॉम्पलेक्स वाले इलाकों में खासा नुकसान हुआ है. इनके मद्देनजर नए सिरे से प्रगति कार्यों का जायजा लेने और सभी एजेंसियों में समन्वय स्थापित करने के लिए एलजी ने बैठक की. जिला निगरानी समितियों में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कॉर्डिनेटर के रूप में शामिल होते हैं. इसके अलावा संबंधित डीएम, डीसीपी, एमसीडी के डीसी एनडीएमसी के सचिव और डीडीए के चीफ इंजीनियर शामिल हैं. इन समितियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कमियों का विश्लेषण उन्हें पूरा करने के लिए बनाया गया था और इन्हें संबंधित विभाग की मदद से इन कमियों को दूर करने का अधिकार दिया गया था.