नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच यातायात पर कई प्रतिबंध लगाए गए थे. शिखर सम्मेलन संपन्न हो जाने के बाद रविवार रात से सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. सोमवार से राजधानी दिल्ली का यातायात पहले की तरह सामान्य हो गया है. ऐसी आशंका थी कि सप्ताह का पहला वर्किंग डे होने के कारण सोमवार को सड़कों पर जाम लग सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ज्यादातर इलाकों में यातायात सामान्य रहा. बदरपुर, जलिंदीकुंज और डीएनडी समेत राजधानी के सभी बॉर्डर्स पर यातायात सामान्य रहा.
दिल्ली के बॉर्डरों पर यातायात संबंधी पाबंदी कल रात 12 बजे तक थी, जिन्हें फिर से सामान्य कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली की सीमाओं से पाबंदियां हटा दी गई हैं. नई दिल्ली में बनाए गए कंट्रोल जोन भी आज सुचारू रूप से खोल दिए गए हैं. दिल्ली यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे तक कहीं भी जाम से संबंधित कॉल नहीं आई थी.
अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 से 11 बजे का समय पीक आवर होता है. इस बीच ऑफिस आने का समय होता है इसलिए इस दौरान यातायात का सबसे ज्यादा दबाव रहता है. इसी दौरान जाम की सबसे ज्यादा कॉल्स आती हैं. फिर शाम को पांच से रात आठ बजे भी पीक आवर होता है. सुबह का पीक आवर बिना जाम के बीत गया है.
तीन दिनों के दौरान जाम में नहीं फंसी कोई एंबुलेंस