नई दिल्ली:उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की कोरोना से हुई दुखद मृत्यु के बाद उनके दिल्ली स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. उनका परिवार दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक फ्लैट में रहता था. पिछले दिनों उनकी पत्नी की भी कोरोना के कारण मौत हुई थी.
उत्तराखंड के BJP विधायक की मौत के बाद पसरा सन्नाटा सुबह से आ रहे समर्थक
पटेल नगर के बलराज खन्ना मार्ग पर आम दिनों की तरह ही चहल-पहल है. हालांकि इसी मांर्ग पर 8/16 के दूसरे तल पर रहने वाले जीना के परिवार के लिए ये दिन आम नहीं है. सुबह से ही यहां समर्थक आ रहे हैं. सभी के मन परेशान हैं और दुख साफ झलक रहा है, लेकिन सरकारी नियमों के मुताबिक, सभी को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए कहा गया है. नीचे विधायक की गाड़ी भी खड़ी है.
'भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति'
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने भी सुरेंद्र सिंह जीना की दुखद मृत्यु पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि जीना भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे और उनकी मृत्यु एक भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं.