दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मायापुरी में एएसआई पर हमले के बाद बदमाश ने मजदूर को बनाया था बंधक, वीडियो आया सामने - ASI Shambhu Dayal

4 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभू दयाल अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए. उस दिन की एक और नई कहानी सामने आई है. एएसआई शंभू दयाल पर हमला करने के बाद शातिर अपराधी अनीश वहां से भागकर एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जा घुसा और वहां काम कर रहे कुछ मजदूरों में से एक कुलदीप को पकड़ लिया. पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने उसकी गर्दन पर चाकू रख उसे बंधक बना लिया.

एएसआई शंभू दयाल हमले का आरोपी
एएसआई शंभू दयाल हमले का आरोपी

By

Published : Jan 10, 2023, 7:52 PM IST

मायापुरी में एएसआई पर हमले के बाद बदमाश ने मजदूर को बनाया था बंधक

नई दिल्ली: मायापुरी थाना इलाके में एएसआई शंभू दयाल पर चाकू से हमले के बाद हमलावर वहां से भागकर एक बिल्डिंग में घुस गया और वहां काम कर रहे एक मजदूर की गर्दन पर चाकू रखकर उसे बंधक बना लिया. उसको छोड़ने के बदले वह पुलिस से निकलने का रास्ता देने की बात करता रहा, जिसका वीडियो सामने आया है.

4 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभू दयाल अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए. उस दिन की एक और नई कहानी सामने आई है. एएसआई शंभू दयाल पर हमला करने के बाद शातिर अपराधी अनीश वहां से भागकर एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जा घुसा और वहां काम कर रहे कुछ मजदूरों में से एक कुलदीप को पकड़ लिया. पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने उसकी गर्दन पर चाकू रख उसे बंधक बना लिया. हालांकि इस दौरान पुलिस उसके पीछे थी. वह पुलिस वालों को यह कहता रहा कि अगर पास आओगे तो इसे चाकू मार दूंगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने आखिरकार उसे पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली कंझावला केस: आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

कुलदीप का कहना है बिल्डिंग में और मजदूर थे, चाकू देख सब डर गए थे लेकिन पुलिसवालों ने बचा लिया. थोड़ी देर तक किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि हाथ में चाकू लिए वह बदमाश भागता हुआ आया और बिल्डिंग में घुस गया. पुलिस के साथ-साथ काफी संख्या में लोग भी उसके पीछे भागते हुए आ रहे थे लेकिन पुलिस वालों ने कुलदीप को बचा लिया.

दरअसल घटना वाले दिन एक महिला की शिकायत पर एएसआई शंभू दयाल बदमाश अनीश को पकड़कर थाने ला रहे थे, इसी दौरान रास्ते में अनीस ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 4 दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से अंजलि की मां नाखुश, लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details