नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बीते दिनों कई जगह हल्की फुल्की बारिश के बाद आज देर रात से ही बारिश हो रही है. यहां लगभग सभी इलाकों में हल्की बारिश हुई है. बारिश के चलते ही यहां तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई है.
मौसम: दिल्ली में बारिश के बाद 3-4 डिग्री तक लुढ़का तापमान - वेस्टर्न डिस्टरबेंस
राजधानी दिल्ली में शीतलहर एक बार फिर से दस्तक दे सकती है. दिल्ली में हुई बारिश के बाद ही यहां के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक कि गिरावट आई है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर से शीतलहर की वापसी हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते जिस बारिश ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ाई है, वही पहाड़ों पर बर्फबारी का कारण बन रहा है.
इसका असर खत्म होते ही पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ आएंगी जो तापमान में गिरावट का कारण बनेंगी. बताया गया कि आने वाले दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 और 5 डिग्री तक पहुंच सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि वह गर्म कपड़े पहन कर निकले और सर्दी के मौसम में अपना बचाव करें.