नई दिल्ली:दिल्ली के कालकाजी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपने दो साल के बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद वह खुद भी छत से नीचे कूद गया. घायल दोनों पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि बीती रात करीब 10:30 बजे इस संबंध में सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आरोपी मान सिंह जो कि संजय कॉलोनी ओखला का रहने वाला है. उसने फर्स्ट फ्लोर की छत से अपने दो साल के छोटे बच्चे को नीचे फेंक दिया और उसके बाद वह खुद छत से नीचे कूद गया. जिस छत से आरोपी ने अपने बच्चे को फेंका वह घर उसके पत्नी पूजा के दादी का है.