नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तय किया है कि 15 नवंबर 2023 के बाद विभाग, संस्था, प्राधिकृति अधिकारी द्वारा विजिलेंस शिकायतें शारीरिक मोड में स्वीकार नहीं की जाएगी और न कोई एक्शन लिया जाएगा. शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए उपराज्यपाल ने विजिलेंस शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (वीसीआईएमएस) का शुभारंभ 21 सितंबर 2023 को किया था.
इस प्रणाली में किसी भी समय कहीं से भी कोई भी सार्वजनिक सेवक के खिलाफ विजिलेंस संबंधित शिकायत कर सकता है. किसी कारणवश ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने में असमर्थ होने वाले और जो किसी कारणवश शारीरिक शिकायत दर्ज करने के लिए आगे आते हैं, उनको शिकायत दर्ज करने में सहायता प्रदान करने के लिए विभागों को हर कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली बीजेपी का आरोप- केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर 'चार्टड प्लेन' का खर्चा 44 लाख रुपए