नई दिल्ली: महाराष्ट्र की श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद (After murder of Shraddha Walker) शव के टुकड़े कर जंगल मे फेंकने वाले उसके लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला की एक के बाद एक असलियत सामने आ रही है. इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद जब उसके शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा था, उस दौरान भी वह एक अन्य लड़की को डेट कर रहा था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है की आफताब डेटिंग ऐप के जरिए दूसरी लड़की के संपर्क में आया था. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आफताब कब से दूसरी लड़की के संपर्क में था. पुलिस सूत्रों की मानें तो श्रद्धा की हत्या करने के लिए आफताब काफी पहले से प्लानिंग कर रहा था. सूत्रों का कहना है कि आफताब ने वेब सीरीज और क्राइम शो के साथ-साथ इंटरनेट पर भी यह जानने की कोशिश की थी कि कैसे हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचा जा सकता है. लेकिन आफताब को यह मालूम नहीं था कि अपराध करने के बात पुलिस से बचना नामुमकिन है.
इंटरनेट से ली जानकारी:हत्या करने से पहले आफताब ने इंटरनेट से संबंधित जानकारी को सर्च किया था. कटे हुए बॉडी पार्ट्स को कैसे घर में लंबे वक्त तक स्टोर करने हैं, खून आदि कैसे साफ हो? यह सब जानकारी आफताब ने इंटरनेट पर सर्च किया. पुलिस ने उसका मोबाइल, कंप्यूटर आदि जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान के मुताबिक पुलिस का फोकस सर्च और रिकवरी पर है. डिजिटल एविडेंस को लिंक कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.