दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

"मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान के बाद अब आम आदमी पार्टी दिल्ली में करेगी जन संवाद

Aam Aadmi Party: दिल्ली में "मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान के बाद अब आम आदमी पार्टी जन संवाद करने जा रही है. जन संवाद की शुरुआत 4 जनवरी 2024 से होगी.

आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2023, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का "मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान शनिवार को खत्म हो गया. यह अभियान 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक चला. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने डोर टू डोर कैंपेन की सफलता और 4 जनवरी से शुरू होने वाले "मैं भी केजरीवाल" जन संवाद अभियान की ट्रेनिंग को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक बुलाई.

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि डोर टू डोर अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पार्टी दिल्ली में घर-घर तक पहुंचने में कामयाब रही है. इस सफलता को और बड़ा बनाने के लिए अब हम दिल्ली में "मैं भी केजरीवाल जन संवाद" अभियान शुरू करने जा रहे हैं. जन संवाद अभियान पूरी दिल्ली में 4 जनवरी 2024 से शुरू होगा. जन संवाद में आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और पार्षद हिस्सा लेंगे.

आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक

"मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान की तरह ही हम सब लोगों को मिलकर जन संवाद अभियान को भी सफल बनाना है. जन संवाद में हमें दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति दर्ज करानी है.

ये भी पढ़ें :आप सांसद संजय सिंह ने आज से शुरू किया उपवास, लोगों से की ये अपील

राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों का कहना है कि मोदी सरकार हमारे मुख्यमंत्री को जेल के अंदर बंद करने के लिए यह सभी षड्यंत्र रच रही है. हम अपने मुख्यमंत्री को किसी भी हालत में गिरफ्तार नहीं होने देंगे. जो अच्छे काम हमारे लिए अरविंद केजरीवाल ने किए हैं वह काम किसी और मुख्यमंत्री ने नहीं किए. हम अपने मुख्यमंत्री से बहुत प्यार करते हैं, उन्हें हमने दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है.

अगर मोदी सरकार षड्यंत्र करके हमारे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेती है तो केजरीवाल को किसी भी हालत में अपना इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें जेल से ही सरकार चलानी चाहिए. अगर मोदी सरकार हमारे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेती है तो उनके साथ हम भी जेल में जाएंगे.

डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि हमारे नेताओं ने दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की तानाशाही से अवगत कराया. हमने दिल्ली के लोगों को बताया कि किस तरीके से मोदी सरकार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए षड्यंत्र रच रही है. हमने लोगों को बताया कि आज जो भी मोदी सरकार से सवाल पूछता है या तो उसको सस्पेंड कर दिया जाता है या फिर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है.

मोदी जी अगर किसी से डरते हैं तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. मोदी जी ने इसी डर के चलते अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची है. भाजपा केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने के बाद पार्टी को तोड़ना चाहती है. वे भाजपा से कहना चाहते हैं कि ना हम पहले कभी झुके थे और ना हम आगे कभी झुकेंगे. अगर हमारे सारे नेताओं को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा तब भी हम ईमानदारी और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे.

बैठक में आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान खान, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक जरनैल सिंह समेत दिल्ली के सभी विधायक शामिल हुए. इनके अलावा आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :30 दिसंबर तक चलेगा आम आदमी पार्टी का ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान: गोपाल राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details