नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार जी-20 की तर्ज पर अब पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाने में जुटी है. इस दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण जारी है. इसके तहत सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मध्य दिल्ली में शंकर रोड और पूसा रोड का विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और उन्हें सड़कों को रिडिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि जैसे जी-20 के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को शानदार रूप दिया गया ठीक उसी तरह अब पूरी दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सड़कों को शानदार बनाया जायेगा. हम पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाएंगे और हर दिल्लीवासी इस पर गर्व करेंगे. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को वर्ल्ड क्लास अनुभव की सड़कें देना चाहते हैं ताकि उन्हें चलने का शानदार अनुभव मिल सके.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि जी-20 के दौरान पूरी दुनिया ने दिल्ली की जिस खूबसूरती को देखा उसे अब हम दिल्ली के कोने-कोने तक लेकर जाएंगे. मध्य दिल्ली के मार्केट हो या बाहरी दिल्ली के गांव दिल्ली के हर हिस्से को चमकायेंगे. इसके तहत सड़कों की ब्लैक टॉपिंग, स्टैंडर्ड पैमाने पर रोड मार्किंग, फुटपाथ को जरूरत के अनुसार रिपेयर, हॉर्टिकल्चर का खास ख्याल, सेंट्रल वर्ज को और खूबसूरत बनाने के लिए सड़कों पर लाइट्स का बेहतर प्रबंध जैसे कई काम प्रस्तावित है. इसके साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर और नियमित रूप से मकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों द्वारा सड़कों की सफाई करके स्वच्छता की भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.
जी-20 के बाद अब पूरी दिल्ली को चमकाने की बारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ग्राउंड जीरो का लिया जायजा
केजरीवाल सरकार जी-20 की तर्ज पर अब पूरी दिल्ली को खूबसूरत बनाने की मुहिम में जुटी है. इस दिशा में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण जारी है. इस दिशा में सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मध्य दिल्ली में शंकर रोड और पूसा रोड का विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और उन्हें सड़कों को रिडिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए.
pwd minister aatishi on ground zero
Published : Sep 18, 2023, 5:53 PM IST