नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की ताबड़तोड़ फ्री स्कीम्स के ऐलान के बाद पार्टी अब इसे भुनाने में जुट गई है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता को इसकी अहमियत बता रहे हैं और पार्टी से जुड़ने की अपील कर रहे हैं.
फ्री स्कीम्स के जरिए जनता से जुड़ने की जुगत में AAP 27 अगस्त को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी का इस्तेमाल करने वाले दिल्ली के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ करने की घोषणा की थी. जिसके बाद जब उनसे इन फ्री स्कीम्स की फेहरिस्त और आगे की ऐसी योजना को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि बकाया पानी बिल माफी की घोषणा फ्री स्कीम्स की अंतिम कड़ी है.
फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री इलाज और फ्री सफर
गौरतलब है कि इससे पहले बीते 5 साल में केजरीवाल सरकार 20 हजार लीटर फ्री पानी, 200 यूनिट फ्री बिजली, दिल्ली के लोगों के लिए सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक में फ्री चिकित्सा सुविधा, महिलाओं के लिए डीटीसी में फ्री यात्रा सुविधा, 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन सुविधा जैसी तमाम घोषणा कर चुकी है और अब आम आदमी पार्टी अपने तरीके से इन घोषणाओं को सियासी रूप से भुनाने में जुट गई है.
दिल्ली सरकार की फ्री स्कीम्स फ्री स्कीम्स जनता तक पहुंचाए कार्यकर्ता- आम आदमी पार्टी
हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी कार्यालय में जो भी मीटिंग हो रही है, उसमें मुद्दा कोई भी हो, ये जरूर कहा जा रहा है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम लोगों तक सरकार की फ्री स्कीम्स की अहमियत पहुंचाएं और उन्हें इसका फायदा बताते हुए पार्टी से जुड़ने की अपील करें. यही नहीं, दूसरे दलों के जो भी नेता या कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनसे भी इस मुद्दे पर जन जागरूकता की अपील की जा रही है.
अब देखने वाली बात ये होगी कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी की ये कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है और आम आदमी पार्टी इन फ्री स्कीम्स के सहारे किस हद तक जनता से जुड़ पाती है.