नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को घेरने में जुटी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गाज़ीपुर लैंडफिल साइट को देखने पहुंच चुके हैं. इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम प्रभारी व विधायक दुर्गेश पाठक, स्थानीय कोंडली विधायक कुलदीप कुमार और त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार मौजूद रहे.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कूड़े के पहाड़ को छिपाने और दबाने के लिए साजिश रची है. इस साजिश के तहत कूड़े को फैलाया गया है . कूड़े के पहाड़ की ऊँचाई को कम दिखाने के लिए आसपास की खाली जगहों में कूड़े के पहाड़ पर जमा कूड़े को फैलाया गया है. 6 महीने पहले तक जो जगह खाली हुआ करती थी, उस जगह को कूड़े से भर दिया गया है. कूड़े के पहाड़ को दबाने की वजह से हादसा हुआ और लैंडफिल साइट की दीवार गिर गई. गनीमत .यह रही कि यह हादसा रात में हुआ, जिसकी वजह से जानमाल का नुकसान होने से बच गया .
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का पूरा प्लान बना रखा है. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का काम किया जाएगा.
मनीष सिसोदिया ने बीती रात ट्वीट कर कहा है कि "दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) से पहले भाजपा कूड़े के पहाड़ को फैलाकर दिखाने की कोशिश कर रही थी कि उसने पहाड़ कम कर दिया है, लेकिन इनके कुकर्मों की वजह से ग़ाज़ीपुर मंडी की दीवार गिर गई. सुबह घटना स्थल से ही इनके कुकर्मों का खुलासा करूंगा."