नई दिल्ली: भाजपा और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी तीसरी ऐसी पार्टी है, जिसकी एक से अधिक राज्यों में सरकार है. 11 अप्रैल 2023 को आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला. हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चार राज्यों में चुनाव लड़ा. रविवार, 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव में हुए मतदान की गणना होगी. जिसके बाद जीत और हार के नतीजे सबके सामने होंगे. वहीं, यह चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चुनाव के नतीजे उनके राष्ट्रीय विस्तार की गति को तय करेगा. ऐसे में पार्टी की निगाह चुनावी नतीजे पर टिकी है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 में सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें ज्यादातर सीटों पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा. राजस्थान 199 में सभी सीटों पर आप चुनाव लड़ा है. छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे और चुनाव लड़ा. बता दें कि वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर 85 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था. सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. इस बार मिजोरम में 40 में से 4 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ी है. तेलंगाना में 119 सीटों के लिए चुनाव हुए लेकिन आम आदमी पार्टी ने यहां चुनाव नहीं लड़ा.