दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ब्रेक के बाद फिर से ऑड-ईवन नियम लागू, बढ़ सकती है नियम की तारीख - ऑड-ईवन नियम 15 नवंबर तक लागू रहेगा

दिल्ली में 3 दिन के ब्रेक के बाद आज से फिर ऑड-ईवन नियम लागू हो गया है. दिल्ली मे ऑड-ईवन नियम 15 नवंबर तक लागू रहेगा.

3 दिन के बाद ऑड-ईवन फिर से लागू

By

Published : Nov 13, 2019, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आज 3 दिन के ब्रेक के बाद फिर से ऑड-ईवन लागू हो गया है. दिल्ली सरकार के ने इस योजना को 15 नवंबर तक लागू किया था. जिसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और सिविल डिफेंस के जवानों ने तन मन से इस योजना का स्वागत किया और लोगों को जागरूक किया.

3 दिन के बाद ऑड-ईवन फिर से लागू

द्वारका सेक्टर 14 में सिविल डिफेंस के जवान 4 नवंबर से ही आने-जाने वाले वाहन चालकों को ऑड-ईवन नियम के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

ऑड-ईवन के बाद भी दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली सरकार के अनुसार इस योजना से दिल्ली के पॉल्यूशन लेवल में कमी आएगी. लेकिन वही विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यह एक चुनावी स्टंट है और कुछ नहीं. लोगों की माने तो ऑड-ईवन शुरू होने से जाम की परेशानी से निजात मिला है, लेकिन बसों में पहले से ज्यादा भीड़ बढ़ गई है.

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दिल्ली के अधिकांश लोगों को ये ही नहीं पता कि विकल्प के तौर पर दिल्ली सरकार ने प्राइवेट बसों को भी डीटीसी बस सेवा में शामिल किया है. अगर पॉल्युशन की बात करें तो ऑड-ईवन लागू होने के बाद भी दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल अभी बढ़ा हुआ है.

मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार से 14 नवंबर तक ऑड-ईवन से प्रदूषण पर पड़े प्रभाव को लेकर रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के अनुसार पता चला है ऑड-ईवन के बाद लगातार हवा की गिरती गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली सरकार इस योजना को बढ़ाने पर विचार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details