दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shraddha murder case: आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) के आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में आज पेश पेश किया गया. कोर्ट ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत (Accused Aftab in police custody for five days) में भेज दिया. वहीं, आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा के सिर को जला दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्लीःश्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) के आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में आज पेश किया गया. कोर्ट ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत में (Accused Aftab in police custody for five days) भेज दिया है. मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा को देखते हुए आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था.

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाना है. अदालत ने आरोपी आफताब के नार्को एनालिसिस टेस्ट की भी अनुमति दे दी है.

बता दें, आफताब को करीब 12 बजे साकेत कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उसे पेश नहीं किया गया. इससे पहले, पुलिस कल आफताब को महरौली के जंगल में लेकर गई थी. बताया जा रहा है कि अभी तक शव के 13 टुकड़े बरामद किए गए हैं. उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि पता चल सके कि वह टुकड़े किसी इंसान के हैं या फिर जानवर के.

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी आफताब ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि उसने श्रद्धा के शव को पहले टुकड़ों में काटा और उसकी पहचान न हो सके इसके लिए उसने उसके चेहरे को जला दिया. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने हत्या के बाद शव को कैसे ठिकाना लगाया जा सकता है, इसके तरीके जानने के लिए उसने इंटरनेट की मदद ली थी.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Walker Murder Case: साकेत कोर्ट ने दी आरोपी के नार्को टेस्ट की इजाजत, आरोपी को एम्स लेकर पहुंची पुलिस

इससे पहले, बुधवार को साकेत कोर्ट ने पुलिस को आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी थी. इससे पहले पुलिस ने साकेट कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया था. वहीं बुधवार को पुलिस आफताब को मेडिकल टेस्ट के लिए एम्स लेकर पहुंची. साथ ही जांच के लिए पुलिस एक बार फिर आफताब के कमरे पर भी गई और घटनास्थल की जांच की. पुलिस सूत्रों का कहना कि आफताब जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में नार्को टेस्ट से कई राज खुल सकते हैं.

Last Updated : Nov 17, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details