नई दिल्लीःश्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) के आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में आज पेश किया गया. कोर्ट ने आफताब को पांच दिन की पुलिस हिरासत में (Accused Aftab in police custody for five days) भेज दिया है. मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा को देखते हुए आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था.
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाना है. अदालत ने आरोपी आफताब के नार्को एनालिसिस टेस्ट की भी अनुमति दे दी है.
बता दें, आफताब को करीब 12 बजे साकेत कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उसे पेश नहीं किया गया. इससे पहले, पुलिस कल आफताब को महरौली के जंगल में लेकर गई थी. बताया जा रहा है कि अभी तक शव के 13 टुकड़े बरामद किए गए हैं. उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि पता चल सके कि वह टुकड़े किसी इंसान के हैं या फिर जानवर के.