नई दिल्ली:श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब (Police custody of Aftab) की करीब 12 दिन की कस्टडी के बाद भी दिल्ली पुलिस अब तक किसी पुख्ता सबूत तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस ने अब तक श्रद्धा के कपड़े और घटना के दिन पहने हुए आफताब के कपड़े भी बरामद नहीं कर पाये हैं. श्रद्धा का मोबाइल (Shraddha Mobile) अब तक दिल्ली पुलिस की पहुंच से दूर है. ऐसे में मोबाइल डाटा का रिकवर होना बेहद मुश्किल है. वहीं आफताब के लैपटॉप का डाटा (Aftab Laptop Data) भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. क्योंकि उसने घटना के कुछ दिन बाद ही लैपटॉप को फॉर्मेट कर दिया था.
घटना की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी बताते हैं कि इस मामले में टेक्निकल सर्विलांस के जरिए मिले सबूत अदालत में मामले को मजबूती दे पाएंगे. क्योंकि अब तक दिल्ली पुलिस न तो घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर पाई है और न ही अभी तक एफएसएल रिपोर्ट में शव का श्रद्धा के परिवार से डीएनए मैच हो पाया है. ऐसे में तकनीकी माध्यम से प्राप्त किए गए सुबूत अदालत में मामले को मजबूती देंगे.
हत्या के बाद आफताब ने बदले चार सिम
जानकारी के अनुसार, मई में श्रद्धा की हत्या के बाद से आफताब ने कुल 4 सिम बदले हैं. जो सिम वह इस्तेमाल कर रहा था उसके अतिरिक्त उसने तीन अन्य सिम को भी उस मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया था. हालांकि आरोपी ने अपने फोन और लैपटॉप को कई बार डाटा डिलीट किया है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस को कुछ डाटा रिकवर करने में सफलता हासिल हुई है. उम्मीद है कि इस डाटा से पुलिस को इस हत्याकांड के मामले में कोई मदद मिल सकेगी.
कूड़ा गाड़ी में डाले गए थे पहने गए कपड़े
आफताब से अभी तक की हुई पूछताछ में यह सामने आया है कि उसने घटना के समय में पहने हुए कपड़े एमसीडी की कूड़ा गाड़ी में फेंक दिए थे. पुलिस अभी तक कूड़ा गाड़ी की पहचान नहीं कर पाई है और न ही घटना के समय इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद हुए हैं.