दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला, भारी मात्रा में नशा बरामद - Delhi Police

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने अफ्रीकी मूल की ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान वाडी टिशंडा निवासी अफ्रीका के कोंगोमिना के रूप में हुई है.

एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला

By

Published : Apr 30, 2019, 5:17 AM IST

Updated : Apr 30, 2019, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने ड्रग तस्करी के मामले में एक अफ्रीकी मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई ड्रग्स की कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

महिला की पहचान वाडी टिशंडा निवासी अफ्रीका के कोंगोमिना के रूप में हुई है. फिलहाल महिला को तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स कहां सप्लाई करने वाली थी.

सीआईएसफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के डिपार्चर पर आरोपी महिला खड़ी थी. ड्यूटी कर रहे जवानों को उस पर शक हुआ और उसके बैग समेत उसको चेकिंग रूम ले जाया गया. जहां काफी संख्या में पॉलीथिन के अंदर सफेद पाउडर बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि इस बाबत जांच की गई तो पता चला कि ये ड्रग्स है. फिलहाल महिला से बरामद किए गए ड्रग्स का वजन 14 किलोग्राम है वहीं इसकी कीमत 14 लाख है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details