नई दिल्ली: राजधानी में तलाक का केस लड़ने पर एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी है. मामला साकेत कोर्ट का है, जहां म्युचुअल डायवोर्स का केस लड़ रहे अधिवक्ता विकास त्रिवेदी को मामले में प्रतिवादी महिला के प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अधिवक्ता विकास त्रिवेदी ने बताया कि वह एक म्युचुअल डायवोर्स केस की पैरवी कर रहे हैं. इसमें प्रतिवादी महिला और उसके प्रेमी लगातार उन्हें धमका रहे थे. कई बार फोन कर बुरा अंजाम भुगतने और मारने पीटने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि आरोपी केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत है और रिश्ते में वादी का भाई है. दरअसल, अवैध संबंधों की आशंका के चलते ही वादी ने म्युचुअल डायवोर्स का केस रजिस्टर कराया है. इसको लेकर उसके भाई को आपत्ति है. उन्हें बीती जनवरी से लगातार धमकी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित अधिवक्ता साकेत बार काउंसिल के सदस्य हैं.