नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से 'हिंदू धर्म नहीं, धोखा है' वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. वकील विनीत जिंदल ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय अरोड़ा के पास शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले एफआईआर दर्ज की जाए और उनको गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक नाटक, जिन्ना नहीं हिंदू महासभा के कारण हुआ भारत-पाकिस्तान का बंटवारा
वकील विनीत जिंदल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय से हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं. देवी-देवताओं पर टिप्पणी करते हैं. और वह लगातार वह ऐसे कृत्य करते जा रहे हैं. कल दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा कहा. वह पहले भी इस तरह की हरकते करते रहे हैं. जिसको लेकर मैंने दिल्ली के दिल्ली पुलिस उपायुक्त को एक शिकायत दर्ज कराई है.
और उनसे (सीपी) से ये मांग की है कि इस व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की एफआईआर दर्ज की जाए और उनको गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो अपने राजनीतिक फायदे के लिए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना चाहते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर दलित समाज के लोगों की तरफ से एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दिनेश गौतम भी शामिल थे. वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा 'हिंदू धर्म नहीं, धोखा है'. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने एक आदेश में कहा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस प्रकार का बयान दिया था.
ये भी पढ़ें: पत्नी की पूजा, मां लक्ष्मी का मजाक! स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- देवी के चार हाथ कैसे ?, प्रमोद कृष्णम का पलटवार-उनके मुंह में बवासीर