दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देश भर के अभिभावक इस साल स्कूल नहीं खोलने के पक्ष में- अशोक अग्रवाल

वकील अशोक अग्रवाल ने शिक्षण सत्र 2020-21 को जीरो ईयर घोषित करने की मांग की है. उनके मुताबिक देश भर के अभिभावक कह रहे हैं कि वे अभी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. अशोक अग्रवाल के मुताबिक अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता है.

teaching session 2020-21 be declared zero year
कोरोना काल में स्कूल नहीं खोलने की मांग

By

Published : Jun 29, 2020, 10:40 AM IST

नई दिल्ली:वकील अशोक अग्रवाल ने शिक्षण सत्र 2020-21 को जीरो ईयर घोषित करने की मांग की है. उनका कहना है कि कोरोना के वर्तमान संकट के दौर में देश में स्कूल नहीं खोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक नहीं चाहते हैं कि अभी स्कूल खुले.

कोरोना काल में स्कूल नहीं खोलने की मांग


अशोक अग्रवाल के मुताबिक देश भर के अभिभावक कह रहे हैं कि वे अभी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. अशोक अग्रवाल के मुताबिक अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता है. उन्होंने सभी बच्चों को इस साल अगले क्लास में प्रमोट करने की मांग की है. ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे.


अशोक अग्रवाल ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि 77 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल नहीं खुलें. ऐसे में इस पूरे साल ही बच्चों को स्कूल ना भेजने की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास से बच्चों को कोई लाभ नहीं हो रहा है. बल्कि वे तनावग्रस्त हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details