नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है. वकील अलख अलोक श्रीवास्तव ने मनीष सिसोदिया पर झूठ बोलने और हिंसा के लिए लोगों को भड़काने का केस दर्ज करने की मांग की है.
अलख अलोक श्रीवास्तव ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को अपनी शिकायत भेजी है. शिकायत में कहा गया है-
मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदारी से काम करेंगे. सिसोदिया ने पिछले 15 दिसंबर को जामिया में उपद्रव के दौरान पुलिस पर डीटीसी बस जलाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था.
सिसोदिया के ट्वीट की जानकारी दी
अलोक की शिकायत में कहा गया है कि ट्वीट में ये कहा गया था कि चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. 'आप' किसी भी हिंसा के खिलाफ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में खुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है.
मनीष सिसोदिया का ट्वीट-
शिकायत में कहा गया है कि अपने ट्वीट के साथ मनीष सिसोदिया ने कुछ फोटो और वीडियो लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि कुछ पुलिस वाले बस पर कुछ द्रव डाल रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में पुलिस पर बस में आग लगाने का आरोप लगाया है.