नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए तमाम विभागों के साथ ही नोएडा के ट्रैफिक विभाग ने भी प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को लेकर एडवाइजरी जारी की (advisory of traffic department in Noida) है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी बॉर्डर पर भारी वाहन और डीजल के वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे, पर ग्राउंड रिपोर्ट चेक की गई तो नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर हालत यह रही कि किसी भी वाहन को पुलिस द्वारा रोकने का काम नहीं किया जा रहा था. बैरियर लगे थे पर वह भी एक खानापूर्ति के रूप में.
जब ईटीवी भारत की टीम को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने देखा तो दो पुलिसकर्मी रोड पर खड़े होकर खानापूर्ति करते हुए गाड़ियों को रोकने और पूछने का काम शुरू कर दिया. जैसे ही कैमरा बंद हुआ वैसे ही चेकिंग भी बंद हो गई. दिल्ली की तरफ से कोई रोक किसी भी वाहन पर नहीं लगाई गई थी. एडवाइजरी जारी तो हुई, लेकिन उसे जमीनी अमलीजामा पहनाने वाले महज खानापूर्ति करने में जुटे दिखे. ट्रैफिक विभाग द्वारा जो भी एडवाइजरी जारी की गई थी, उसमें से एक भी नियम का पालन कहीं पर भी होते दिखाई नहीं दिया.
वहीं मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से जब एडवाइजरी के संबंध में बात की गई तो कैमरे पर जवाब न देते हुए उन्होंने बताया कि हमें भी पूरे तरीके से एडवाइजरी के संबंध में जानकारी नहीं है, क्योंकि दिल्ली में डीजल वाहन के प्रवेश पर रोक हटा दी गई है. अब हमें रोकना है या नहीं इस संबंध में कोई दिशा निर्देश अभी तक नहीं आया है.
नोएडा ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी महज खानापूर्ति ये भी पढ़ें:Pollution in Delhi: 30 प्रतिशत बढ़े सांस के मरीज, बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी
ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी:सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि Graded Action Plan के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर चिल्ला रेड लाईट/डीएनडी/कालिन्दी बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली क्षेत्र में निम्नांकित वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित करते हुए डायवर्जन किया जायेगा.
प्रतिबंधन:
- नोएडा से दिल्ली सीमा में आवश्यक वस्तुओं/सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों और सभी सीएनजी/इलैक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य प्रकार के ट्रकों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- डीजल संचालित मध्यम मालवाहक वाहन और भारी मालवाहक वाहन यथा-आवश्यक वस्तुओं/सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
- नोएडा से दिल्ली सीमा में हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
डायवर्जन:
- चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली जाने वाले ट्रक, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर यमुना एक्सप्रेस-वे/इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तथा अन्य वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे.
- डीएनडी होकर दिल्ली जाने वाले ट्रक, मध्यम मालवाहक वाहन तथा हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर यमुना एक्सप्रेस-वे/इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तथा अन्य वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे.
- कालिन्दी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाले ट्रक, मध्यम मालवाहक वाहन तथा हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर यमुना एक्सप्रेस-वे/इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तथा अन्य वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे.
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में सुधार, डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंध हटे, पढ़ें सरकार की नई गाइडलाइन
ट्रैफिक कंट्रोल का क्या कहना है:ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के संबंध में ट्रैफिक कंट्रोल रूम से फोन पर बात की गई तो उनका कहना है कि विभाग द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है. उसका कड़ाई से सभी जगहों पर पालन किया जा रहा है और पुलिस बल मौके पर तैनात है, जबकि मौके की स्थिति यह देखी गई थी. कैमरा देखकर दो पुलिसकर्मी रोड पर आए और वह भी महज खानापूर्ति करते हुए देखे गए. यह हाल किसी एक बॉर्डर का नहीं है बल्कि सभी जगह का यही हाल है और एक भी वाहन को घंटो बीत जाने के बाद भी डाइवर्ट नहीं किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप