दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में VIP नंबर की एडवांस बुकिंग शुरू, 0001 नंबर का बेस प्राइज पांच लाख, जानें और नंबरों की कीमत - सबसे महंगे वीआईपी नंबर

VIP Fancy Number Auction: नए वर्ष से पहले ही दिल्ली के कई लोगों ने वाहनों के लिए फैंसी नंबरों की एडवांस में बुकिंग कर रखी है. ई-आक्सन द्वारा इनकी बोली लगाई जाएगी. सबसे ऊंची बोली लगाने वाले व्यक्ति को वीआईपी नंबर प्लेट मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 5:39 PM IST

गाड़ियों के साथ VIP नंबर का क्रेज

नई दिल्ली: लोगों में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई लोगों को महंगी गाड़ियों के साथ ही फैंसी और वीआईपी नंबर का भी शौक होता है. लोग चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा तारीख या दिल के करीब किसी लेटर से उनहें प्लेट मिल जाए. इसमें भी रईसों की पहली चॉइस है 0001. इसके लिए लोग लाखों खर्च करने के लिए तैयार हैं. इस नंबर का इतना क्रेज है कि महज 500 रुपए से शुरू हुई बोली भी 5 लाख तर पहुंच जाती है. भारत में सबसे महंगे वीआईपी नंबर की कीमत जान कर आप हैरान रह जाएंगे.

ई-आक्सन द्वारा लगती है बोली: दिल्ली में 0001 नंबर 15 लाख रुपये में बिका था. नए वर्ष से पहले ही लोगों ने फैंसी नंबरों की एडवांस में बुकिंग कर रखी है. जिन नंबरों के लिए एक से अधिक लोग आवेदन करते हैं. उनका ई-आक्सन किया जाता है. ज्यादा पैसा देने वालों को नंबर मिलता है. दिल्ली परिवहन विभाग के दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों के मुताबिक, 0001 नंबर का बिडिंग प्राइज यानी बेस प्राइज पांच लाख रुपये है. इस नंबर के लिए हर बार कई लोग आते हैं. ऐसे में ई-आक्सन होता है. मई में यह नंबर 15 लाख में गया था. इसके बाद से अभी तक यह नंबर दोबारा नहीं आया है.

सबसे महंगे नंबर

0009 पिछले आक्सन में 7.50 लाख में बिका था. 0007 आखिरी बार 3.30 लाख में बिका था. इन दोनों नंबरों का बिडिंग प्राइज 3 लाख रुपये है. आप फैंसी नंबर के लिएparivahan.gov.inपर जाकर एडवांस में बुकिंग कर सकते हैं. नंबरों को बुकिंग करने की एक हजार रुपये फीस लगती है. यह रिफंड नहीं होती है. नंबर के लिए निर्धारित किया गया बेस प्राइज जमा करना होता है. यदि ई-आक्सन में नंबर नहीं मिलता है तो पैसा वापस मिल जाता है. एक व्यक्ति 10 नंबर के लिए आवेदन कर सकता है. लेकिन केवल एक ही नंबर उसे मिलता है.

इन नंबरों की चल रही एडवांस बुकिंगः0002 से 0009 तक के नंबरों की एडवांस बुकिंग चल रही है. इन नंबरों की बेस प्राइज यान बिड अमाउंट 3 लाख रुपये है. 00 के साथ 11, 18, 21, 27, 28, 45, 51, 81, 87, 99 ओर 1000 की 2 लाख रुपये बेस प्राइज के साथ एडवांस बुकिंग चल रही है. इसके साथ ही अन्य कई नंबरों की एडवांस में बुकिंग चल रही है. जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है.

1.50 लाख में चार पहिया वाहन के नंबरःचार पहिया वाहन के लिए इन नंबरों का न्यूनतम राशि 1.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसमें 0100, 0111, 0200, 0222, 0300, 0400, 0444, 0500, 0555, 0600, 0666, 0700, 0800, 0888, 0900, 0999, 2000, 2222, 3000, 0333, 4000, 4444, 5000, 5555, 6000, 6666, 7000, 8000, 8888, 9000, 0101, 0108, 1008 और 1313 नंबर शामिल हैं. यदि कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन के लिए कोई इन नंबरों को बुक करना चाहता है तो उसका शुल्क 15 हजार निर्धारित किया गया है. एक नंबर पर एक से अधिक आवेदन आने पर ई- आक्सन होता है.

ट्रासपोर्ट विभाग को करोड़ों का मुनाफा

  1. मई के बाद से नहीं आया है सबसे महंगा नंबर 0001
  2. नंबर बुकिंग के लिए एक हजार रुपये की फीस लगती है
  3. एक व्यक्ति 10 नंबरों के लिए आवेदन कर सकता है
  4. कार के लिए सूची से बाहर का कोई नंबर 25 हजार में ले सकते हैं
  5. ट्रासपोर्ट विभाग सालाना फैंसी नंबरों से करोड़ों रुपये कमाता है

यह भी पढ़ें-VIP नंबर की नीलामी में नोएडावासियों का क्रेज, 4 लाख 80 हजार में बिका 0001

ABOUT THE AUTHOR

...view details