नई दिल्ली: लोगों में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई लोगों को महंगी गाड़ियों के साथ ही फैंसी और वीआईपी नंबर का भी शौक होता है. लोग चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा तारीख या दिल के करीब किसी लेटर से उनहें प्लेट मिल जाए. इसमें भी रईसों की पहली चॉइस है 0001. इसके लिए लोग लाखों खर्च करने के लिए तैयार हैं. इस नंबर का इतना क्रेज है कि महज 500 रुपए से शुरू हुई बोली भी 5 लाख तर पहुंच जाती है. भारत में सबसे महंगे वीआईपी नंबर की कीमत जान कर आप हैरान रह जाएंगे.
ई-आक्सन द्वारा लगती है बोली: दिल्ली में 0001 नंबर 15 लाख रुपये में बिका था. नए वर्ष से पहले ही लोगों ने फैंसी नंबरों की एडवांस में बुकिंग कर रखी है. जिन नंबरों के लिए एक से अधिक लोग आवेदन करते हैं. उनका ई-आक्सन किया जाता है. ज्यादा पैसा देने वालों को नंबर मिलता है. दिल्ली परिवहन विभाग के दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों के मुताबिक, 0001 नंबर का बिडिंग प्राइज यानी बेस प्राइज पांच लाख रुपये है. इस नंबर के लिए हर बार कई लोग आते हैं. ऐसे में ई-आक्सन होता है. मई में यह नंबर 15 लाख में गया था. इसके बाद से अभी तक यह नंबर दोबारा नहीं आया है.
0009 पिछले आक्सन में 7.50 लाख में बिका था. 0007 आखिरी बार 3.30 लाख में बिका था. इन दोनों नंबरों का बिडिंग प्राइज 3 लाख रुपये है. आप फैंसी नंबर के लिएparivahan.gov.inपर जाकर एडवांस में बुकिंग कर सकते हैं. नंबरों को बुकिंग करने की एक हजार रुपये फीस लगती है. यह रिफंड नहीं होती है. नंबर के लिए निर्धारित किया गया बेस प्राइज जमा करना होता है. यदि ई-आक्सन में नंबर नहीं मिलता है तो पैसा वापस मिल जाता है. एक व्यक्ति 10 नंबर के लिए आवेदन कर सकता है. लेकिन केवल एक ही नंबर उसे मिलता है.