नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिले की प्रक्रिया समापन की ओर है, लेकिन अभी भी छात्रों के पास डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेज से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने का अवसर है. इसमें सामान्य श्रेणी से ज्यादा आरक्षित श्रेणी के छात्रों के पास दाखिला लेने का अवसर अधिक है.
इन कॉलेजों में है दाखिले का अवसर
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी की गई तीसरी स्पेशल कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीसरी स्पेशल कटऑफ में गार्गी कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए हिस्ट्री ऑनर्स 94 फ़ीसदी, बीकॉम ऑनर्स 93 फ़ीसदी, इंद्रप्रस्था कॉलेज फॉर वूमेन में इंग्लिश ऑनर्स 95.25 फ़ीसदी, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 96.25 फ़ीसदी, बीकॉम ऑनर्स 95.25 फ़ीसदी, कमला नेहरू कॉलेज इकोनॉमिक्स 95.75 फ़ीसदी, बीकॉम ऑनर्स 94.25 फ़ीसदी किरोड़ीमल कॉलेज इंग्लिश ऑनर्स 95 फ़ीसदी हिस्ट्री ऑनर्स 96.25 फ़ीसदी, लेडी श्री राम कॉलेज हिस्ट्री ऑनर्स 97 फ़ीसदी, साइकोलॉजी ऑनर्स 98.5 फ़ीसदी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स बीकॉम ऑनर्स 98.12 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.