नई दिल्ली:शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सर्वोदय स्कूलों में एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र नर्सरी, केजी और पहली में एडमिशन के लिए 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं 20 जुलाई को ड्रा के तहत छात्रों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा एडमिशन संबंधित सहायता के लिए स्कूल में सहायता केंद्र भी बनाया गया है.
सर्वोदय स्कूल के तीन किमी. के दायरे में आने वाले छात्र ले सकेंगे एडमिशन
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सर्वोदय स्कूलों में अभिभावक एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन के लिए 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. स्कूलों में आवेदन करने के लिए एक किलोमीटर के दायरे में रह रहे छात्र अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन अगर एक किलोमीटर के दायरे में कोई सर्वोदय स्कूल नहीं है तो वह तीन किलोमीटर के दायरे में आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें: Delhi Unlock : आज से खुलेंगे जिम और बैंक्वेट हॉल, जानें क्या रहेगी टाइमिंग