दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU Admission: तीसरी कटऑफ के तहत दाखिला शुरू, DU JAT-2020 की पहली मेरिट लिस्ट जारी - DU third cut off list admission application

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए तीसरी कटऑफ के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DU JAT) 2020 की पहली मेरिट सूची की घोषणा कर दी है.

admission-process-starts-under-the-third-cutoff-in-du-in-delhi
तीसरी कटऑफ के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Oct 26, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. वहीं तीसरी कटऑफ के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने कई अन्य विषयों में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DU JAT) 2020 की पहली मेरिट सूची की घोषणा कर दी है. इसमेंं BBE, BMS, BBA जैसे विषय शामिल हैं.

डीयू में तीसरी कटऑफ के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू

वहीं तीसरी कटऑफ में आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले का अवसर अधिक है. लेकिन तीसरी कटऑफ में भी नामी कॉलेजों में दाखिले के अवसर अभी भी खुले हुए हैं. तीसरी कटऑफ में सबसे अधिक लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन बीए ऑनर्स साइकोलॉजी 99.50 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म 99 फीसदी सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित की गई है.

नामी कॉलेजों में अभी भी एडमिशन के अवसर

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में पहली दो कटऑफ में ही 52 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली के नामी कॉलेजों में अभी भी दाखिला का अवसर खुला है. दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स, मिरांडा हाउस, श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, रामजस कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन, पीजीडीएवी कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, मैत्री कॉलेज आदि में अभी भी एडमिशन के अवसर खुले हुए हैं.

28 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं

दाखिला के लिए इच्छुक छात्र 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस देने के लिए 31 अक्टूबर रात 11:59 तक मौका है. इस साल आवेदन प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. मालूम हो कि पहली और दूसरी कटऑफ को मिलाकर अब तक करीब 70 हजार सीट पर 52 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं.

DU JAT-2020 की पहली मेरिट लिस्ट जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DU JAT) 2020 के लिए BBE, BMS, BBA जैसे विषय की पहली मेरिट सूची की घोषणा भी हो गई है. छात्र विश्वविद्यालय के आधिकारिक बेवसाइट du.ac.in पर जाकर अपने प्रवेश चयन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं. जिन छात्रों को प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 28 अक्टूबर 2020 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details