नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं पांचवी कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 11 नवंबर शाम 5:00 बजे तक दाखिला ले सकते हैं. वही स्नातक पाठ्यक्रम की करीब 70 हजार सीट पर अब तक 65 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं.
सामान्य वर्ग के छात्रों के पास अवसर
बता दें कि पांचवीं कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की करीब 70 हजार सीट पर अब तक 65 हजार से अधिक एडमिशन होने के बावजूद भी नामी कॉलेजों में सामान्य वर्ग के छात्रों के पास लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का अवसर है. जिनमें लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, वेंकटेश्वर कॉलेज, आर्यभट्टा कॉलेज आदि शामिल है. वहीं इन कॉलेजों में बीकॉम बीकॉम ऑनर्स इंग्लिश ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स हिंदी ऑनर्स सामान्य वर्ग के छात्र अभी भी एडमिशन ले सकते हैं