दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: दूसरी कट ऑफ के तहत दाखिला शुरू, 21 अक्टूबर तक ले सकेंगे एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कट ऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र कट ऑफ के मुताबिक कॉलेज का चयन कर 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे.

By

Published : Oct 19, 2020, 11:36 AM IST

admission process started under second cutoff in Delhi University
डीयू दूसरी कटऑफ के तहत दाखिला शुरू

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र कट ऑफ के मुताबिक कॉलेज का चयन कर 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे. बता दें कि दूसरी कट ऑफ में मामूली गिरावट की गई है. पहली कट ऑफ में आधी सीटों पर 35 हजार 655 छात्रों ने एडमिशन ले लिया है.

डीयू दूसरी कटऑफ के तहत दाखिला शुरू
21 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन


दूसरी कट ऑफ के आधार पर इच्छुक छात्र 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं. वहीं छात्रों के पास फीस जमा करने का 23 अक्टूबर रात 11:59 तक का समय है. वहीं दूसरी कट ऑफ भी लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन की कट ऑफ पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और साइकोलॉजी ऑनर्स की सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 99.75 फ़ीसदी निर्धारित की गई है. इसके अलावा बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ 99 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.



पहली कटऑफ में ही आधी सीटें भरी


दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में दाखिले के लिए करीब 70 हज़ार सीट पर पहली कट ऑफ में ही इस बार 35,655 छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं दूसरी कटऑफ में लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कम ही अवसर हैं. ऐसे में डीयू प्रशासन ने छात्रों से अनुरोध किया है कि दूसरी कट ऑफ में जिस कॉलेज में उनका अंक आ रहा हो वहां वो अपना एडमिशन सुनिश्चित कर लें, जिससे कि उन्हें दाखिले को लेकर किसी तरीके की परेशानी ना हो.


दाखिला रद्द कराने पर देना होगा एक हज़ार रुपये शुल्क


यदि कोई छात्र दाखिला रद्द कर दूसरे कॉलेज में दाखिला कराना चाहता है, तो उसे एक हज़ार रुपये का शुल्क देना होगा और छात्र की फीस ट्रांसफर हो जाएगी. लेकिन दाखिला रद्द कराने से पहले छात्र को सोच समझकर फैसला लेने के लिए प्रशासन ने सलाह दी है. बता दें कि डीयू में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details