नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. डीयू के शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) दाखिलों की संख्या अब तक 65,532 तक पहुंच गई है. सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) द्वारा 26 अगस्त को तीसरे राउंड के समापन पर जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 1,29,785 विद्यार्थियों को आवंटन प्रस्तावित हुआ था, जिनमें से 65,532 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है. अब तक हुए कुल दाखिलों में लड़कियों का प्रतिशत 53% रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 47% है.
पीजी के लिए चल रहा दूसरा चरण:पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) का दूसरा राउंड चल रहा है. इसमें कुल 7226 भुगतान हो चुके हैं और कुल 2820 अप्रूवल्स हो चुकी हैं. बीटेक के दो राउंड खत्म हो चुके हैं. तीसरे राउंड से आवंटन ऑनलाइन होंगे, सिवाय इसके संकाय को कुछ दस्तावेजों को भौतिक रूप से सत्यापित करने की आवश्यकता हो.
इन कॉलेज में हुए अधिक दाखिला:डीयू में यूजी एडमिशन के तहत अब तक तीनों राउंडों में विद्यार्थियों द्वारा कॉलेजों की पसंद को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज टॉप पांच कॉलेजों में रहे हैं, जिनमें सर्वाधिक दाखिले हुए. अब तक हुए तीनों राउंडों में कुल 38,138 आवेदकों ने अपना फ्रीज का विकल्प चुना. अब तक हुए दाखिलों के अनुसार अपनी पहली वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 10, 300 रही.
यूजी दाखिलों को लेकर अब तक जारी कुल आंकड़ों के अनुसार टॉप पांच प्रोग्रामों में बी.कॉम और बी.ए. के ही प्रोग्राम रहे जिनमें सर्वाधिक प्रवेश हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बी.ए.(ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बी.ए.(ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी वह चुनिंदा पांच प्रोग्राम हैं, जिनको तीनों राउंड में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने चुना है.
ये भी पढ़ें:
- DU Admissions 2023: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में लगाया हेल्पडेस्क, यूजी व पीजी के छात्रों की करेगा मदद
- DU Admissions 2023: ग्रेजुएट कोर्सेज की बची हुई सीटों के लिए मंगलवार से शुरू होगी दौड़